रेल यात्रा करते समय इस प्रकार एफ .आई .आर. दर्ज करवाएं



   रेल में यात्रा करते समय किस प्रकार एफ .आई .आर. दर्ज करवाएं? 





Train journey
Train journey 


रेल में यात्रा करते समय यदि आपके साथ चोरी डकैती झपट छोरी ,डकैती ,झपट मारी या, दूसरी कोई वारदात हो जाती है ,तो उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए एफ आई आर का फॉर्म टीटीई गार्ड /रेल कंडक्टर ,कोच कर्मचारियों ,सरकारी रेलवे पुलिस (जी.आर.पी) के पास उपलब्ध होता है | आप इनमें से किसी से भी f.i.r. का फॉर्म लेकर उसमें अपने बारे में जानकारी देते हुए सारी घटना का उल्लेख करें तथा फॉर्म भरने के बाद उसे उपयुक्त में से किसी भी कर्मचारी अधिकारी के पास जमा करवा दें |एफ.आई .आर दर्ज करवाने में देरी नहीं करें| रेलवे अधिनियम 1989 के अंतर्गत रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान होने वाले अपराधों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है| तथा साथ ही अधिनियम की धारा -150 ,151 तथा 152 रेलगाड़ी को क्षति पहुंचाने तोड़फोड़ करने जैसे अपराधों के लिए सजा का प्रावधान भी है|


style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-8411418334467372"
data-ad-slot="2386495238"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">




  रेलवे सुरक्षा बल आर.पी.एफ सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी )से अलग है |रेलवे सुरक्षा बल को छोटे-मोटे विवादों को निपटाने का अधिकार प्रदान किया गया है| केंद्र सरकार द्वारा अधिकारियों को रेलवे अधिनियम  1989 की धारा 179 में वर्णित कुछ निश्चित अपराधों के लिए अपराधी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू करने का अधिकार प्राप्त है | दिल्ली में मेट्रो ट्रेन तथा मेट्रो स्टेशन पर हुई किसी घटना या वारदात की सूचना वहां तैनात पुलिस अधिकारी \कर्मचारी के पास दर्ज करवाई जा सकती है| सुरक्षा नियंत्रण इकाई यानी सिक्योरिटी कंट्रोल सेल हर घड़ी आपकी सुरक्षा के लिए चौकस रहती है |यह एक आई रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड रेल भवन रायसीना मार्ग नई दिल्ली स्थित रेलवे कार्यालय के नियंत्रण में कार्य करती है इसके अतिरिक्त केंद्रीय अपराध ब्यूरो एक आईसेंट्रल क्राइम ब्यूरो सेल्फी रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आती है किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्री भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाए गए निम्नलिखित टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|


 फोन नंबर 



सुरक्षा नियंत्रण इकाई {सिक्योरिटी कंट्रोल सेल}


011-23303982, 23303983, 23303748, 23303784





011-23387981,  23303656





यदि रेलवे का कोई अधिकारी या कर्मचारी आप से रिश्वत मांगता है, या भ्रष्टाचार में लिप्त है तो इसकी शिकायत आप निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर मुख्य सतर्कता अधिकारी अन्य सत करता अधिकारियों से कर सकते हैं |





011-23384439,  23384110 , 23389315, 23386270, 23366193, 23389456, 23389617 ,23383174, 23381253, 23382618, 23385195, 23070503, 23782435


                                  •••



Post a Comment

0 Comments